मोहाडी मे स्वामित्व योजना के प्रापर्टी कार्ड वितरित लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव

       लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
गोरेगांव, 18 जनवरी :- महाराष्ट्र सरकार के ग्रामीण विकास, राजस्व विभाग व भूमि अभिलेख विभाग के माध्यम से ड्रोन सर्वेक्षण द्वारा किए गए स्वामित्व योजना से संपत्ति कार्ड का वितरण आज 18 जनवरी को ग्राम पंचायत मोहाडी  में सरपंच नरेंद्र कुमार चौरागड़े द्वारा किया गया। . इस समय प्रॉपर्टी कार्ड के महत्व को बताते हुए इस स्वामित्व योजना से प्राप्त प्रॉपर्टी कार्ड बहुत महत्वपूर्ण है। अब संपत्ति पर लोन लेना आसान हो जाएगा, मालिकाना हक प्रमाणित होने से संपत्ति विवाद कम होंगे, ग्राम पंचायतें भी टैक्स लगा सकेंगी और गांव का विकास होगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाइव बातचीत दिखाई गई. इस अवसर पर उपसरपंच मोहनलाल पटले, तंटामुक्त गांव समिति अध्यक्ष लिखीराम बघेले, सदस्य भिवराज शेंडे, पुस्ताकला पटले, प्रभा पंधरे, पूजा दोहले, पूर्व उपसरपंच श्रीराम पारधी, जे जे पटले, सीताराम भोयर, तेजलाल कावड़े आदि ग्रामवासी उपस्थित थे आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत अधिकारी पी बी टेंभरे ने किया।