मनरेगा के माध्यम से हो ग्राम का विकास :- विधायक राजकुमार बडोलेलोकशाही एक्सप्रेस

              लोकशाही एक्सप्रेस 
अर्जुनी मोर.- मनरेगा से गांव के विकास की शुरुआत होती है। इस योजना का कार्य पंचायत समिति, वन विभाग, राजस्व, लघु सिंचाई आदि विभिन्न तंत्रों के माध्यम से किया जाता है। अर्जुनी मोर तालुका में केवल एक गोदाम का ही काम शुरू है, लेकिन इस योजना से फिर से बड़ी संख्या में गोदाम कैसे बनाए जाएंगे, इस पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है, विधायक राजकुमार बडोले ने मनरेगा के माध्यम से ग्राम विकास के लक्ष्य को हासिल करने की अपील की है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक 09 जनवरी 2025 को पंचायत समिति सभागृह मे अर्जुनी-मोर में संपन्न हुई, उस समय विधायक राजकुमार बडोले अध्यक्ष पद से बोल रहे थे।
इस बैठक में योजना के तहत चल रहे एवं लंबित कार्यों की समीक्षा कर रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से ग्राम विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में स्थानीय स्तर पर आने वाली कठिनाइयों एवं उपायों पर चर्चा की गयी। योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। लंबित कार्यों को समय पर पूरा कर गांवों में रोजगार के अवसर पैदा करने पर भी ध्यान देने का सुझाव दिया गया।
जिला परिषद उपाध्यक्ष यशवंत गणवीर, पंचायत समिति अध्यक्ष सविताताई कोडापे, उपाध्यक्ष होमराज पुस्तोडे, जिला परिषद सदस्य लायकराम भेंडारकर, जिला परिषद सदस्य रचनाताई गहाणे, जिला परिषद सदस्य कविताताई कापगते, तहसीलदार अनिरुद्ध कांबले, गुट विकास अधिकारी शंकर वैद्य, राकांपा तालुका अध्यक्ष लोकपाल गहाणे, पंचायत समिति सदस्य सर्वश्री डॉ. नाजुक कुंभरे, नूतनलाल सोनवाने, संदीप कापगते, प्रमोद लांडगे, घनशाम धामट, फूलचंद बागडेरिया, आम्रपालीताई डोंगरवार, भाग्यश्रीताई सय्याम, कुंदताई लोगड़े, शालिनीताई डोंगरवार, पुष्पलताताई दुग्रकर, चंद्रकलाताई ठवरे, संरपच संगठन तालुका अध्यक्ष भोजराज लोगड़े, नंदकिशोर गहाणे, दादा संग्रामे, किशोर ब्राह्मणकर, पराग कापगते सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।।                   भरत घासले