कोहमारा में महिला का मर्डर लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया

     लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया 
गोंदिया तहसील के जिले के दुग्गी पर पुलिस थाना अंतर्गत कुमार में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है बताया गया की 60 वर्षीय महिला का आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी है मृतक का नाम को हमारा आनंद नगर निवासी देवेंद्र भाई पंढरी खोबरागड़े उम्र 60 वर्ष बताया गया है । घटना 6 जनवरी को सामने आई है। दुग्गीपार पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।  
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताएं कि मृत महिला की बेटी ने डुग्गीपार पुलिस थाने में शिकायत की , शिकायत में कहा है कि उसकी मां मृतक देवेन्द्रबाई पंढरी  खोबरागड़े उम्र 60 वर्ष   आनंद नगर कोहमारा निवासी थी। मां को फोन करने पर बताया गया कि उसका मोबाइल फोन बंद है, जिस पर उसने मोहल्ले की अलकाबाई झिंगरे को मृतक के घर जाने के लिए कहा, जब अलकाबाई झिंगरे मृतक के घर गयी, तो उसने देखा कि मृतक मृत अवस्था में पड़ी हुई है।उसकी नाक से खून बह रहा था और फर्श पर  खून गिरा हुआ दिखाई दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही मृतक की बेटी ने डुग्गीपार पुलिस थाने मे शिकायत की, शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। समाचार लिखे जाने तक किस वजह से उसकी हत्या की गई है और हत्यारा कौन है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।                  भरत घासले