गोरेगांव पंचायत समिति के सभापति पद पर फिर से चित्रलेखा ताई चौधरी व उपसभापति पद पर गुट नेता पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर महारवाड़े उपसभापति पद पर विराजमान होंगे। हालांकि सभापति उपसभापति पद की अधिककृत घोषणा होने की है । लेकिन जल्द ही इन दोनों नामों की घोषणा की जाएगी।
भरत घासले