गोंडी तीमेझरी में महिलाओं ने नष्ट की महुआ शराब, पुलिस से की कार्रवाई की मांग लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव

       लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम गोंडी तिमेझरी में गांव की नारी शक्ति शराब बंदी महिला समिति की महिलाओं ने बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाने के लिए महुआ फूल की कच्ची सामग्री खेत परिसर से निकालकर पुलिस के मौजूदगी मे नष्ट की है। यह कार्रवाई 6 जनवरी को की गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम गोंडी तिमेझरी के बांध तालाब के नहर व खेत परिसर में महुआ शराब बनाने के लिए महुआ फूल तथा सामग्री छिपाई गई थी। जिसे ग्रामीण स्थानीय भाषा मे महुआ फूल का गोडा कहते है। इसकी सूचना नारी शक्ति शराब बंदी महिला समिति व ग्रामीणों को मिलने के बाद खेत में दबिश दी गई। मौके से उन्होंने कच्चा महुआ, शराब बनाने में उपयोग मे लाने वाली सामग्री नष्ट की। यह कार्रवाई गोरेगांव पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस पटेल, सरपंच तथा शराब बंदी महिला समिति के पदाधिकारियों  के समक्ष की गई।  गौरतलब है कि गांव की महिलाएं अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार मुस्तैद है। इस के पूर्व भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन अवैध शराब विक्रेता कार्रवाई को नहीं डर रहे है। सोमवार को भी महिलाओं ने अवैध शराब की सामग्री नष्ट कर दी।                   भरत घासले