गोंदिया, 20 : गोंदिया पंचायत समिति के अगले ढाई साल के कार्यकाल के लिए आज 20 जनवरी को चुनाव हो रहा है। विधायक विनोद अग्रवाल के समर्थक मुनेश्वर राहंगडाले ने पंचायत समिति सभापति और उपसभापति पद के लिए एनसीपी के शिवलाल जमरे ने नामांकन दाखिल किया है।
भरत घासले