दो दिन से लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शनिवार (4) सुबह देवरी शहर के आमगांव स्टेट हाईवे पर नए पेट्रोल पंप के बाहरी इलाके में शव मिला। मृतक का नाम देवरी तहसील के पिंडकेपार निवासी राधेश्याम बारिकराव शेंडे (उम्र 42) है।
विस्तार से बताया जाए तो उक्त मृतक इसम पिछले दो दिनों से घर से लापता था। परिवार ने खोज की,लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने देवरी पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी। इसी बीच आज सुबह करीब उसका शव देवरी शहर के आमगांव स्टेट रोड पर नये पेट्रोल पंप के पास मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरी के ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया गया।