वार्षिक स्नेह सम्मेलन में माता-पिता को किया गया सम्मानित जिला परिषद शाला खोसेटोला का अभिनव कार्यक्रम लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव

                   भरत घासले 
   लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
माता-पिता को भगवान के रूप में देखा जाता है बेटा बेटियों की सफलता के पीछे सबसे बड़ा योगदान शिक्षक के पहले माता-पिता का होता है।  लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि कोई बेटा या बेटी सफल होने पर उन्हीं का ही सम्मान किया जाता है। लेकिन ऐसा एक सम्मेलन आयोजित किया गया था , जिसमें बेटा - बेटियों की सफलता पर माता-पिता को सम्मानित किया गया।  इस तरह का अभिनव कार्यक्रम गोरेगांव तहसील के जिला परिषद शाला खोसेटोला द्वारा आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन में किया गया था।
बता दे कि, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला परिषद प्राथमिक शाला खोसेटोला में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया था । सम्मेलन का उद्घाटन डॉ घनश्याम बघेले की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभापति चित्रलेखा चौधरी के हस्ते किया गया। दीपक प्रज्वलित गोरेगांव पंचायत समिति के उपसभापति रामेश्वर महारवाडे, पूर्व सभापति मनोज बोपचे, सरकारी अधिवक्ता एड.कृष्णा पारधी के हस्ते किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद शाला खोसेटोला में जिन विद्यार्थियों ने शिक्षा अर्जित कर सरकारी, गैर सरकारी, व्यवसाय, खेती व विभिन्न क्षेत्रों में ऊंची उड़ान लेकर सफलता अर्जित की है।  ऐसे विद्यार्थियों के माता-पिताओ को इस मंच पर अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया गया । तरह का सम्मान मिलने से वृद्ध माता-पिता के आंखों में खुशी के आंसू झलकने लगे। इस दौरान अपने अध्यक्ष  भाषण में डॉ. बघेले ने उपस्थिति को संबोधित किया कि सफल विद्यार्थियों के पीछे सबसे बड़ी भूमिका मां-बाप और शिक्षक की होती है। उन्हीं के योगदान से विद्यार्थी अपने जीवन में सफल होने में कामयाब होता है।  इसी प्रकार सभापति चित्रलेखा चौधरी, सरकारी अधिवक्ता एड. कृष्ण पारधी, उपसभापति रामेश्वर महारवाडे ने विद्यार्थी व उपस्थितों को माता पिता व सफलता के विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एम टी कटरे ने किया आभार मुख्याध्यापक डी डी बिसेन ने माना।                 भरत घासले