गोरेगांव तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम पिंडकेपार में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन 2 फरवरी से 8 फरवरी तक किया गया है। सर्व प्रथम श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा की शुरुआत कन्हारटोला के श्री हनुमान मंदिर से होकर पिंडकेपार ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर समाप्त होगी। उसके बाद श्री शिव महापुराण कथा को कथा व्यास श्री श्री ज्ञानेश्वरी दीदी के माध्यम से वाचन किया जाएगा। कथा का समय शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। श्री शिव महापुराण कथा को सफल बनाने की अपील ग्राम उत्सव समिति पिंडकेपार की ओर से की गई है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कलश को शुभ माना जाता है। इसलिए कोई भी काम को पूर्ण करना हो तो कलश को रखा जाता है। श्री शिव महापुराण का शुभारंभ कलश यात्रा से होने जा रहा है। जिस किसी महिला , युवतियों को कलश यात्रा में शामिल होना है तो उन्हें कलश की स्वयं को व्यवस्था करनी होगी। वही जिस किसी को कलश चाहिए तो वे ग्राम उत्सव समिति से कथा शुभारंभ के चार दिन पूर्व संपर्क कर सकते हैं।