लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया
गोंदिया 24 : जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए अगले ढाई साल के लिए आज 24 जनवरी को जिला परिषद के वसंतराव नाईक सभागृह में चुनाव होने जा रहा है .
चोरखमारा में आयोजित बैठक में भाजपा पर्यवेक्षक विधायक गिरीश व्यास, केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कोठेकर, विधायक डॉ. परिणय फुके, भाजपा विधायक विजय रहागंडाले, विधायक विनोद अग्रवाल, विधायक संजय पुराम , भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. येशुलाल उपराडे, भाजपा के वरिष्ठ नेता बाला अंजनकर आदि उपस्थित थे. जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की जिला कोर कमेटी ने नेता लायकराम भेंडारकर के नाम पर मुहर लगा देने की जानकारी है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक अधिकृत जानकारी अभी तक नहीं मिली है।