कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के करीबी तथा कांग्रेस के जिला महासचिव नीलम हलमारे सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विनोद अग्रवाल के नेतृत्व मे भाजपा मे प्रवेश किया है। नीलम हलमारे के भाजपा प्रवेश पर विधायक विनोद अग्रवाल ने उन्हें पक्ष का दुप्पटा पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, नीलम हलमारे के आज पक्ष में आने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी। मैं सदैव ईन सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढाने उनके साथ खड़ा रहूंगा। वही नीलम हलमारे ने कहा, मैंने बरसों नाना पटोले के नेतृत्व में पक्ष को मजबूत करने का कार्य किया। पर पक्ष के नेता और पार्टी ने हमारे साथ सदैव विश्वास घात किया। विधायक विनोद अग्रवाल ने हर वक्त एक छोटे भाई के रूप में सहयोग किया और स्नेह और प्रेम दिया। इसलिए मैंने उनके नेतृत्व पर आज भाजपा प्रवेश किया। पक्ष प्रवेश के दौरान फुलचुर के सरपंच मिलन रामटेककर, राजेश चतुर, दिनकर हलमारे, अशोक चन्ने, विक्की गोहरे, विजेंद्र बरोंडे, अनिल रहांगडाले, संजय मते, इरशाद भाई, मुकेश लिल्हारे, देवेन्द्र डोये, खुशाल नेवारे, सोनवाने महाराज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व महिलाओ की उपस्थिति रही।
भरत घासले