लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया गोंदिया, 16 : अर्जुनी मोरगांव तालुका के ढाबेपवनी चौकी में पुलिस कांस्टेबल के रूप में कार्यरत जयराम कारू कोरेट (50 वर्ष)। संबुटोला/कडिकसा ,देवरी जिला गोंदिया (बक्कल नंबर 24) ने 16 जनवरी को अपनी ही सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच नवेगांवबांध थाने की थानेदार योगिता चपले कर रही हैं.