प्रायमरी विभाग से पीएम श्री जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला हीरडामाली वरिष्ठ कक्षा 8 वीं मे अध्यनरत हिमांशु विजय कटरे ने विज्ञान प्रदर्शनी में तहसील स्तर पर प्रथम क्रमांक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार मॉडल कॉन्वेंट गोरेगांव के भुवन राहुल ठुमरे ने द्वितीय, पी डी राहंगडाले विद्यालय के ओम लक्ष्मण पांडे ने तृतीय क्रमांक लाकर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।
बता दे की तहसील स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन गोरेगांव तहसील के रामकृष्ण विद्यालय कुराड़ी में 2 व 3 जनवरी को आयोजित किया गया था जिसमें प्रायमरी व माध्यमिक विभाग से तहसील के अनेक होनहार छात्रों ने विभिन्न 77 उपकरणों का प्रदर्शन कर प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था। जिसमें पीएम श्री पूर्व माध्यमिक शाला हीरडामाली के कक्षा आठवीं में अध्यनरत हिमांशु ने भी इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर शिक्षक सुभाष सोनवाने के मार्गदर्शन में प्लास्टिक कचरा संकलित करने के लिए स्वंयचलित उपकरण का निर्माण कर प्रदर्शनी में प्रदर्शन किया। इस उपकरण के माध्यम से बताया गया कि प्लास्टिक का कचरा संकलित कर इस कचरे पर प्रक्रिया कर प्लास्टिक का फिर से उपयोग कैसे किया जाता है इसका उपयोग बताया गया। इस उपकरण के माध्यम से जल प्रदूषण को कैसे रोका जाए , प्राकृतिक सौंदर्य व संवर्धन करने का संदेश दिया गया। जिसे निरीक्षकों ने प्रथम क्रमांक दिया। हिमांशु की सफलता पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष महेश कुंभलकर, मुख्याध्यापक रविन्द्र शहारे, अभिभावक व समिति के सदस्य वी शाला के शिक्षक कर्मचारियों ने हिमांशु को बधाई दी है।
*माध्यमिक विभाग से रीना ने चमकाया नाम *
आयोजित तहसीलस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मे माध्यमिक विभाग से रामकृष्ण विद्यालय की रीना रेवालाल राहंगडाले ने प्रथम क्रमांक लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार शहीद जाम्या तीम्या हायस्कूल के वंश अरविंद चौहान ने द्वितीय, एम आय पटेल हायस्कूल सोनी के शुभम उत्तम बोपचे ने तृतिय क्रमांक लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
भरत घासले