गोरेगांव हेटी प्रकरण का खुला राज प्रेमी के लिए मां ने ही की 3 वर्षीय बेटी की हत्या गोरेगांव पुलिस ने गड्ढे मे दफन मानसी का निकाला था शव प्रेमी सहित हत्यारिन मां गिरफ्तार लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया

      भरत घासले 9765416303
     लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया 
गोंदिया: प्यार अंधा होता है यह अक्सर लोगों के मुंह से सुना जाता है। जिनमें से कुछ घटनाएं भी हकीकत में साबित हो रही है। ऐसी ही एक घटना गोरेगांव हेटी प्रकरण में सही साबित हुई है। प्रेमी को प्रेमिका की बेटी पसंद
नहीं होने से मां ने ही अपनी तीन वर्षीय बच्ची की डंडे से वार कर हत्या कर दी।  इसके बाद गिरने से सिर पर चोट आने ने बच्ची की मौत होने की कहानी बनाई, लेकिन बच्ची के परिजनों को आशंका होने से मामले का पर्दाफाश हुआ।  पुलिस ने आरोपी मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत हेटी गांव मे सामने आई, लेकिन यह घटना प्रत्यक्ष रूप मे खापरखेड़ा (तह. सावनेर) पुलिस थाना अंतर्गत नांदा (कोराडी) में घटित हुई थी। 
मृतक बच्ची का नाम मानसी ताराचंद चामलाटे (3 वर्ष) है. गिरफ्तार आरोपियों में बच्ची की मां (29 वर्ष) और उसका प्रेमी राजपाल मालवीय (32 वर्ष, देवास, जि. उज्जैन, मध्य प्रदेश) है. मानसी के माता पिता मूल रूप सेगोरेगांव हेटी जि. गोंदिया के निवासी हैं। 
घटना इस प्रकार की है कि, मानसी की मां राजपाल के संपर्क में आई और उससे संबंध बने। इसके कारण मानसी की मां मानसी को छोड़कर कुछ दिन पहले राजपाल के साथ नांदा (कोराडी) में रहने आ गई। प्रेमी को प्रेमिका की बेटी पसंद नहीं होने से वह मानसी के सौंदर्य को लेकर उसे हमेशा चिढ़ाता था। इसके कारण मां के मन में बच्ची के प्रति द्वेष निर्माण हो गया।इसके चलते मां ने 26 दिसंबर की सुबह मानसी के सिर पर डंडे से वार किया और उसे घर में बंद कर चली गई। शाम को वापस लौटने पर मानसी मृत अवस्था में मिली। यह बात उसने राजपाल को बताई। राजपाल की बात पर वह मानसी को लेकर गोरेगांव के अपने गृहग्राम चली गई यहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन मानसी के रिश्तेदारों को संदेह निर्माण हो गया कि मानसी की मृत्यु बीमारी से नहीं तो, उसकी अन्य कारणों से हुई है। जिसके बाद गोरेगांव पुलिस थाने मे शिकायत की गई। पुलिस ने गड्ढे मे दफन मानसी के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गोंदिया मेडिकल कॉलेज मे भेज दिया था। और मामला खापरखेड़ा पुलिस को सौंप दिया। रिपोर्ट मे खुलासा हो गया कि मानसी की मौत मारने पीटने से हुई। इस तरह मौत  पर्दाफाश हो गया । जिसके बाद मानसी की मां और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया। खापरखेड़ा पुलिस ने उन्हें सावनेर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उन्हें सोमवार 6 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।           भरत घासले 9765416303