अब श्री शिव महापुराण देख सकेंगे अपने मोबाइल पर लाईव पिंडकेपार में संगीतमय शिव महापुराण कथा 2 फरवरी से लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव

          लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
सभी पुराणों में शिव महापुराण सर्वाधिक महत्व रखता है। इसमें भगवान शिवजी के विविध रूप, अवतार, भक्ति का विस्तृत विवरण मिलता है। कहा जाता है कि 18 पुराणों में शिव महापुराण सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला पुराण है। जिसे देखते हुए पिंडकेपार में भी ग्राम उत्सव समिति पिंडकेपार की ओर से संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 2 फरवरी से 9 फरवरी तक शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जा रहा है। विशेष उल्लेखनीय यह है कि श्री शिव महापुराण घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर लाईव देख सकेंगे। लोकशाही एक्सप्रेस यू ट्यूब न्यूज चैनल की ओर से ऐसे भक्तों के लिए व्यवस्था की है कि जो भक्त गांव से दूर या कुछ कारण से कथा स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे है लेकिन उन्हें श्री शिव महापुराण कथा सुनना व देखना है ऐसे भक्तों के लिए चैनल का क्यूआर कोड उपलब्ध किया गया है। इस कोड को स्कैन कर अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर श्री महापुराण लाइव देख सकेंगे। जिसमें व्यास पीठ पर विराजमान होकर प्रख्यात विदर्भ कन्या श्री श्री ज्ञानेश्वरी दीदी श्री शिव महापुराण का वाचन करेंगे। शिव महापुराण की शोभायात्रा व कलश यात्रा 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे कन्हारटोला मे स्थित श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक जाएगी।
                      भरत घासले