पिंडकेपार में संगीतमय शिव महापुराण कथा 2फरवरी से लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव

       लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
ग्राम उत्सव समिति पिंडकेपार की ओर से संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन पिंडकेपार निवासी प्रा. चंद्रकिशोर उरकुडाजी पटले इनके भव्य मैदान पर होगा। कथा आयोजन की ओर से ने बताया गया कि 2 फरवरी से 9 फरवरी तक शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक कथा का आयोजन होगा। जिसमें व्यास पीठ पर विराजमान होकर प्रख्यात विदर्भ कन्या श्री श्री ज्ञानेश्वरी दीदी श्री शिव महापुराण का वाचन करेंगे। शिव महापुराण की शोभायात्रा व कलश यात्रा 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे कन्हारटोला मे स्थित श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक जाएगी। कथा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। समिति की ओर से ग्राम मे भ्रमण कर सभी ग्रामवासियों को श्री शिव महापुराण का निमंत्रण देकर सहयोग की अपील की जा रही है।                  भरत घासले