अगर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कॉल आए तो सावधान हो जाएं। यह कॉल साइबर ठग की हो सकती है। जालसाजों ने आपका बैंक खाता खाली करने का नया तरीका ढूंढ लिया है। इसी तरह का एक मामला देवरी तहसील के एक आंगनबाड़ी केंद्र मे सामने आया है।
इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि देवरी बाल विकास प्रकल्प अंतर्गत मकरटोला में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है , कार्यरत सेविकाओं को अनजान नंबर से पोषण आहार का बिल देने के नाम पर कॉल आता है और नया अकाउंट नंबर बताने की बात करता है। इस तरह का ठगी का नया तरीका ठगबाज अपना रहे है। ऐसे ठगबाजों से सतर्क रहने के लिए कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी अनजान नंबरों से कॉल करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी ना दे। क्योंकि इस तरह के काल किसी को भी आ सकते हैं। देवरी के बाल विकास प्रकल्प अधिकारी अनिल पटले इन्होंने आव्हान किया है कि इस तरह के अनजान नंबरों से कॉल करने वाले व्यक्ति किसी को भी काल कर सकते हैं । इसलिए कोई भी कर्मचारी अपने बैंक अकाउंट या दस्तावेजों की जानकारी ना दे।
भरत घासले