गोरेगांव शहर में पिछले अनेक महीनों से चोरी की घटनाओं को अज्ञातों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन चोर पुलिस के पकड़ मे नही आ रहे है। ऐसी ही एक चोरी की घटना गोरेगांव शहर में सामने आई कि एस टी बस से सफर तय कर नागपुर के आरोपी ने गोरेगांव में स्थित पी वन नामक बीयर बार में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में आरोपी को चोरी की सामग्री सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना सोमवार - मंगलवार की मध्य रात्रि के दौरान सामने आई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम नागपुर रामटेके नगर निवासी संतोष सुरेश राजपूत उम्र 39 बताया गया है। उसके पास से चोरी की सामग्री नगद राशि सहित 13 हजार 120 रुपए का माल जब्त किया गया है।
पुलिस ने जानकारी देते है बताया कि गोरेगांव निवासी पी वन बीयर बार संचालक पवन सोनवाने ने गोरेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई की बीयर बार में चोरी हुई है, घटना की शिकायत मिलते ही गस्त लगा रही पुलिस आरोपी की तलाश मे जुट गई। इस दौरान इस घटना का आरोपी गोरेगांव बस स्थानक परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम संतोष राजपूत बताया । पुलिस ने उसके पास से चोरी की नगद राशि 12 हजार 660 रुपए , अंग्रेजी शराब की चोरी की चार बोतले, चोरी मे इस्तेमाल करने वाली सामग्री सहित 13 हजार 120रुपए का माल जप्त किया गया । गोरेगांव पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 305 331 ,(4) 62 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
*आरोपी के खिलाफ अनेक मामले दर्ज*
गोरेगांव पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपी को गोरेगांव पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार कर उसकी तहकीकात की गई तो पता चला कि उसके खिलाफ नागपुर ,चंद्रपुर सहित अनेक पुलिस थानों में चोरी के मामले दर्ज है। कुछ दिन पूर्व ही चंद्रपुर जेल से वह रिहा हुआ है । उसने गोरेगांव शहर के एक और पल्लवी मेडिकल दुकान में चोरी का प्रयास किया है।
*एस टी बस से सफर कर पहुंचा गोरेगांव*
पुलिस में आगे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी संतोष राजपूत यह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति होकर उसके खिलाफ चोरी के अनेक मामले दर्ज होकर चोरी करने के उद्देश्य से वह नागपुर से गोंदिया के लिए एस टी बस से सफर पहुंचा। आरोपी को गोंदिया उतरना था लेकिन गोंदिया समझकर वह गोरेगांव में ही 2 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे उतर गया। और उसने चोरी की योजना बनाई। आरोपी देर शाम तक हिरडामाली रेलवे स्टेशन परिसर में रहा।और रात में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
भरत घासले