जिस क्षेत्र में पुलिस 24 घंटे सक्रिय रहती है इस एरिया में अज्ञात चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर 3 लाख 47 हजार नगद राशि उड़ाने में सफल हो गए है । यह घटना गोंदिया शहर पुलिस थाने से सटे 200 मीटर दूरी पर 30 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। इस घटना से यह कहा जा रहा है कि चोरों की टोली के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं । शिकायत के आधार पर गोंदिया शहर पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गोंदिया जिला व्यापारी एसोसिएशन ने चेतावनी दि कि यदि बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे शुरू कर उचित कदम 10 जनवरी तक उठाए नही गए तो मजबूरन सड़क पर उतर पर आंदोलन करना पड़ेगा।
बताया गया कि,शहर के चन्द्रशेखर वार्ड स्थित बाबा भवन निवासी महेश सेवकराम पृथ्यानी (44) की गर्ल्स कॉलेज रोड पर आनंद इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है। अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़ दिया और दुकान से तीन लाख दो हजार रुपये चोरी कर लिये. इसके बाद अप्पाजी मेन्स वियर दुकान से 30 हजार रुपए, न्यू विक्की कलेक्शन दुकान से 9 हजार 600 रुपए, खजानामल सलामत रहे आहूजा दुकान से 5 हजार 400 रुपए, चार में से तीन दुकानों से चोरी कर ली। इस प्रकार 3 लाख 47 हजार रुपए ऊपर हाथ साफ कर लिया है।महेश सेवकराम पृथ्यानी (44) की शिकायत पर भारतीय न्याय.धारा 305, 331(3), 331(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजुरकर कर रहे हैं। इस तरह की घटना से व्यापारियों में दहशत निर्माण हो चुकी है वही पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से काम नहीं है।
*व्यापारी एसोसिएशन ने दी चेतावनी*
उपरोक्त चोरी की घटनाएं व्यापारियों के लिए एक चिंता का विषय बन गई है , वही गोंदिया की कानून व्यवस्था को चुनौती भी है। गोंदिया जिला व्यापारी एसोसिएशन हमेशा व्यापारियों की सुरक्षा तथा शहर के विकास कामों के लिए अग्रसर भूमिका निभाती है ।सुरक्षा की दृष्टि से शहर में अनेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लेकिन अनेक स्थानों के सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए हैं। 10 जनवरी के पूर्व बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे शुरू कर उचित कदम उठाया नहीं गया तो मजबूरन गोंदिया जिला व्यापारी संगठन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा। इस तरह की चेतावनी भी गोंदिया जिला व्यापारी संगठन ने दी है।
भरत घासले