गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत जांभूळपानी में महुआ फूल के पेड़ पर फांसी पर लटका शव मिलने से ग्राम परिसर में खलबली मच गई थी।घटना 3 दिसंबर को सुबह के दौरान सामने आई । मृतक की पहचान जांभूळपानी निवासी योगराज मयाराम नेवारे उम्र 52 के नाम से की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही गोरेगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया गया। मृतक योगराज ने आत्महत्या क्यों कि इसकी जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल पाई थी।
भरत घासले