गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत कुऱ्हाडी के धान गोदाम के शटर का ताला तोड़कर अज्ञातों ने 39 धान के बोरे चुरा लेने की घटना 8 दिसंबर को सुबह के दौरान सामने आई है।
घटना की शिकायत गोदाम मालिक कुराड़ी निवासी गोविंद मूलचंद भैरम उम्र 39 ने गोरेगांव पुलिस थाने में की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की तो , इस जांच में चोरी के मामले मे दो आरोपीयो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 305 (a) 334 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों के पास से चोरी के धान के बोरे जब्त किए गए , वही चोरी के लिए उपयोग में लाया गया ट्रैक्टर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरहाड़ी निवासी गोविंद भैरम के मालकियत का धान का गोदाम कुराड़ी मार्ग पर स्थित है। जहां पर किसानों से खरीदा गया धान संग्रहित किया गया है । 8 दिसंबर को जब गोदाम मालिक को गोदाम के शटर का ताला खुला हुआ दिखाई दिया तो पता चला कि गोदाम से 39 धान के बोरे चोरी हो गए। घटना की शिकायत 9 दिसंबर को गोदाम मालिक गोविंद भैरम ने गोरेगांव पुलिस थाने में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पहले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया । जब घटना की जांच शुरू की गई तो इस घटना में ग्राम के ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने इस मामले में एक और आरोपी का नाम बताया। जिसके बाद पुलिस में दो आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया । पुलिस ने बताया कि आरोपियों से चोरी के 39 धान से भरे बोरे व चोरी के लिए उपयोग में लाया गया एक ट्रैक्टर भी जप्त किया है।
*गोदाम से 39 बोरो से अधिक धान की चोरी*
शिकायतकर्ता गोविंद भैरम का कहना है कि पहले नजर में यह बात सामने आई कि गोदाम से 39 धान से भरे बोरों की चोरी हुई है। लेकिन शिकायत करने के बाद पता चला कि 39 बोरो की नहीं तो उससे अधिक धान के बोरों की चोरी हुई है ।इसका भी पता पुलिस के माध्यम से लगाना चाहिए। और जिसने भी चोरी के धान की खरीदी की है उसके खिलाफ भी मामला दर्ज करना चाहिए।
भरत घासले