3 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत: गड्ढे मे दफन की गई लाश पुलिस ने निकाली बाहर

         लोकशाही एक्सप्रेस गोंदिया 
गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत पालेवाड़ा हेटी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । 3 साल की बच्ची की मौत होने के बाद शव को गड्ढे मे दफन किया गया था। लेकिन मौत का कारण संदिग्ध होने से पुलिस ने शिकायत के आधार पर दफन की गई बच्ची की लाश को बाहर निकाल लिया । यह मामला शनिवार 28 दिसंबर को सामने आया । मृतक बच्ची का नाम पालेवाड़ा हेटी निवासी मानसी ताराचंद चामलाटे उम्र 3 वर्ष बताया गया है. पुलिस ने मृतक की मां गुनिता चामलाटे को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेटी निवासी गुनीता ताराचंद चामलाटे यह नागपुर जिले के खापरखेड़ा में अपनी 3 वर्ष की बच्ची को लेकर रोजगार के लिए गई थी.  लेकिन खापरखेड़ा में ही मानसी की मौत हो गई. मानसी का शव लेकर गुनीता चामलाटे अपने गाव हेटी में 27 दिसंबर को पहुंची। रिश्तेदार व ग्रामीणों को विश्वास में लेकर मानसी पर अंतिम संस्कार कर दफन विधी की गई। लेकिन मानसी के रिश्तेदारों को संदेह निर्माण हो गया कि मानसिक की मौत बीमारी से नहीं तो अन्य कारणों से हो सकती है। जिसे लेकर मानसी के रिश्तेदारों ने गोरेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की । शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार 28 दिसंबर को मानसी की लाश को गड्ढे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गोंदिया मेडिकल कॉलेज में भेज दिया । मानसी की मौत किस वजह से हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।  गोरेगांव पुलिस ने मानसी की मां गुनीता चामलाते को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।                    भरत घासले