मोहाड़ी में बुधवार 1 जनवरी से शिव महापुराण कथा लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव

        लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
गोरेगांव तहसील अंतर्गत ग्राम मोहाड़ी के इंद्रप्रस्थ नगर मे 1 जनवरी बुधवार से शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है। इस संदर्भ मे बताया गया कि शिव महा पुराण समिति इंद्रप्रस्थ नगर मोहाड़ी द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर प. पु. आचार्य मोहन महाराज जी के अमृतवाणी द्वारा शिव महापुराण कथा 1 जनवरी से 8 जनवरी तक सुनाई जाएगी।
इस कथा को सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।।                   भरत घासले