गोरेगांव में प्लांट बिक्री का गोरखधंधा 1)एक प्लाट पर दो का कब्जा 2)नगर पंचायत व पुलिस थाने मे शिकायत 3)साप्ताहिक बाजार परिसर में आया मामला सामने लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव

       लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
इन दिनों प्लॉट खरीदी बिक्री का व्यवसाय बड़ा फल फूल रहा है । लेकिन कुछ प्लाट धारक खरीदी बिक्री में हेरा फेरी भी कर रहे हैं। एक ही प्लाट दो से तीन लोगों को बेचने के मामले में इन दोनों सामने आ रहे हैं। गोरेगांव में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। गोंदिया निवासी प्रमोद कोसरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे प्लाट पर गोरेगांव निवासी श्यामू मेश्राम नामक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू किया है।  जिसकी शिकायत गोरेगांव नगर पंचायत व गोरेगांव पुलिस थाने में की है । इस तरह की जानकारी प्लाट धारक प्रमोद कोसरकर ने पत्र परिषद मे दी है।
 छोटा गोंदिया निवासी प्रमोद कोसरकर ने बताया कि 17 मार्च 2020 को  गोविंदपुर गोंदिया निवासी दिनेश फरकुंडे से गोरेगांव साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में 2000 वर्गफीट का प्लॉट  खरीदा है। लेकिन मैं छोटा गोंदिया में रहने से  गोरेगांव मे आना-जाना कम होता है। एक सप्ताह पूर्व जब मैं गोरेगांव मे अपना प्लाट देखने आया तो उस प्लाट पर  निर्माण कार्य चल रहा था। इसकी जानकारी ली गई तो पता चला कि इस प्लाट पर निर्माण कार्य गोरेगांव निवासी श्यामू मेश्राम नामक व्यक्ति कर रहा है । इस संबंध में  गोरेगांव नगर पंचायत व गोरेगांव पुलिस थाने मे  शिकायत की। गोरेगांव नगर पंचायत में भी पूछताछ की गई तो पता चला कि इस भूखंड पर निर्माण कार्य की अनुमति नहीं ली गई है। अवैध निर्माण कार्य करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की  शिकायत की है।   इस तरह की जानकारी प्लाट धारक प्रमोद कोसरकर ने आयोजित पत्र परिषद में दी है। 
 *इस भूखंड की नोटरी मेरे पास* 
इस संदर्भ में अवैध निर्माण कार्य करने वाले गोरेगांव निवासी श्यामू मेश्राम से पूछताछ की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस भूखंड को मैंने आज से 10 वर्ष पूर्व ही खरीदा है। इस प्लाट की नोटरी मेरे नाम से है । इसलिए यह प्लाट मेरा ही है।
 *अवैध निर्माण कार्य पर लगाई जाएगी रोक* 
प्लाट धारक प्रमोद कोसरकर द्वारा की गई शिकायत गोरेगांव नगर पंचायत प्रशासन को प्राप्त हुई है । शिकायत में कहा गया है कि इस नंबर के प्लाट पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है । निर्माण कार्य की अनुमति नहीं ली गई है इसलिए नियमों के अनुसार अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाएगी।
   गायत्री तिडके
प्रशासी अधिकारी
नगर पंचायत गोरेगांव