निर्दलीय उमेदवार तायवाडे का ऑटो बिगाड़ सकता है चुनावी समिकरण......

            लोकशाही एक्सप्रेस 
 तिरोडा : राज्य में जैसे जैसे चुनाव की मतदान की तारीख़ नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी माहौल तिरोडा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशीयों का बनता एवं बिगडता हुआ नजर आ रहा है। गोंदिया जिले के चारों विधानसभा में सबसे ज्यादा प्रत्याशी तिरोडा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र में है जो २१ प्रत्याशी अपने अपने जीत का दावा कर किस्मत आजमा रहे है। उन्ही में से एक निर्दलीय उमेदवार पत्रकार एवं जागृती भ्रष्टाचार संघर्ष समिति के अध्यक्ष तायवाडे राजेशकुमार भी है जो अपने पत्रकारिता के माध्यम से अन्याय, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आवाज उठाकर लोगों को न्याय दिलाने का काम पत्रकार तायवाडे ने किया है। इसी वजहसे उन्हें चाहने वाला जनसमुदाय तिरोडा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र में बहुत बड़ा। जिसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका चुनाव निशान ऑटो चुनावी समीकरण बिगाड़ सकता है। 
बताया जाता है कि निर्दलीय उम्मीदवार पत्रकार राजेश तायवाडे अपनी जान जोखिम मे डालकर अवैध मुरुम उत्खनन करने वाले पीवीआर कंपनी पर ११ करोड़ ५६ लाख रुपये का फाईन भी करवाया है।  जिस वजह से सरकार ने १५ ऑगस्ट २०२३ को सत्कार भी कीया है। साथ ही जागृती पत संस्था मुंडीकोटा (तिरोडा)    बॅंक में डूब चुके ७ हजार खातें धारकों के ४५ करोड़ रुपये निकलने के लिए पत्रकार एवं जागृती भ्रष्टाचार संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश तायवाडे  ने जागृती खातें धारकों के साथ एक दिवसीय आंदोलन भी किया था। जीससे सरकार ने एसआयटी समिति गठित कर जांच के आदेश भी दिए है। इस वजह से निर्दलीय उम्मीदवार पत्रकार तायवाडे राजेशकुमार लोगों में बहुत ज्यादा फेमस हो गया। इसका फ़ायदा उन्हें २० नोव्हेंबर को होने वाले चुनाव में होते दिखाई दे रहा है। फैसला जो भी हो पर तिरोडा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उमेदवार पत्रकार एवं जागृती भ्रष्टाचार संघर्ष समिति के अध्यक्ष तायवाडे राजेशकुमार के मतदाता फैसला करेंगे हार और जीत का इसमें कोई शक नहीं है।