विधायक विजय रहांगडाले मंत्री पद के हकदार ! तीसरी बार विधायक चुने गए बीजेपी के विजय रहांगडाले

                 भरत घासले 
          लोकशाही एक्सप्रेस 
गोंदिया : गोंदिया जिले में तिरोड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय रहांगडाले ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने महाविकास आघाड़ी के शरदचंद्र पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रविकांत बोपचे को बड़े अंतर से 42,,671 वोटों से पराजित किया है।
बीजेपी ने विजय रहांगडाले को तीसरी बार  तिरोड़ा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था। विधायक विजय रहांगडाले वर्ष 2014 में पहली बार विधायक चुने गए थे। फिर 2019 में मतदाताओं ने उन्हें दुबारा विधायक चुनकर मौका दिया दिया था। इस बार भी भाजपा ने फिर से उन्हें उम्मीदवारी देकर इस सीट पर बड़ा दांव खेला और विजय रहांगडाले  इस सीट को अपने कब्जे मे लाने मे सफल भी हो गए। वे लगातार तीसरी बार चुनकर आए है। इसलिए विधायक विजय रहांगडाले मंत्री पद के हकदार बनते हैं । विधायक विजय रहांगडाले को मंत्री पद देना चहिए
 इस तरह की चर्चा अब राजनीतिक क्षेत्र में जोरो से चल रही है।
 यहां बता दे कि 2011 की जनगणना के अनुसार गोंदिया जिले की जनसंख्या लगभग 12 लाख से अधिक है । जिसमें सबसे अधिक पोवार समाज का समावेश है। बताया जाता है कि गोंदिया जिले में लगभग 6 लाख पोवार समाज की संख्या होने से राजनीतिक क्षेत्र में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका पोवार समाज की होती है। यही एक वजह है कि प्रत्येक विधानसभा चुनाव में पोवार समाज के उम्मीदवार को सीट दी जाती है। लेकिन कहना है कि राजनीति के क्षेत्र में महत्व पूर्ण भूमिका निभाने वाले पोवार समाज के प्रतिनिधि को आज तक मंत्री पद नहीं दिया गया। विधायक विजय रहांगडाले एक ऐसे विधायक है, जिन्होंने बड़े अंतर से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। इसीलिए विधायक विजय रहांगडाले मंत्री पद के हकदार होते है।पोवार समाज के अधिकांश प्रतिनिधियों का भी कहना है कि बहुसंख्यक समाज से ताल्लुक रखने वाले विधायक विजय रहांगडाले को इस बार मंत्री पद देकर पोवार समाज का सम्मान बढ़ाएं ताकि इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने का मौका मिल सके। अब देखना यह है कि तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक विजय रहांगडाले को मंत्री पद में स्थान मिलता है या नहीं? 
 *कौन है विधायक विजय रहांगडाले* 
विधायक विजय रहांगडाले पोवार समाज से होकर तिरोड़ा तहसील के खमारी गांव के मूल निवासी है। वे भारतीय जनता पार्टी से होकर उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत पंचायत समिति सदस्य से की, वे तिरोडा पंचायत समिति के सभापति रहे। उसके बाद उन्होंने जिला परिषद का चुनाव लड़ा ।  जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीतकर दो बार जिला परिषद के सभापति रहे, लोक निर्माण समिति अध्यक्ष का पद भी उन्होंने संभाला। उसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और 2014 में उन्हें भाजपा ने अपना तिरोड़ा विधानसभा का उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव मे विजय रहांगडाले ने 54 हजार 160 वोट लेकर दिलीप बंसोड़ को 13,098 वोटो से हराया था। फिर से वर्ष 2019 मे विधायक विजय रहांगडाले ने चुनाव लड़ा और इस चुनाव मे भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रविकांत खुशाल बोपचे को 25,963 वोटो के अंतर से हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी। भाजपा ने फिर तीसरी बार 2024 के विधानसभा चुनाव में विधायक विजय रहांगडाले पर दांव खेला। जिसमें विजय रहांगडाले ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविकास आघाडी के शरदचंद्र पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रविकांत बोपचे को भारी अंतर से अर्थात 42671वोटो से पराजित कर लगातार तीसरी बार विजय की हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया।                  भरत घासले