गोंदिया, 23 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होते ही यह साफ हो गया है कि एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल एक बार फिर महायुति के चुनाव अभियान की कमान संभालते हुए भंडारा-गोंदिया जिले के राजनीतिक किंगमेकर बन गए. लोकसभा चुनाव में मिली हार को देखते हुए उन्होंने इस बार भंडारा-गोंदिया जिले में 15 दिनों तक मोर्चाबंदी की थी. उन्होंने महायुति की सभी सीटें हर हाल में जीतने की योजना को पूरा करके महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को करारा झटका दिया, नाना पटोले अपने ही क्षेत्र में महज 214 वोटों से जीत सके.
गोंदिया जिले में महायुति की सभी चार सीटों पर जीत हासिल कर प्रफुल पटेल ने दिखा दिया कि वह जीत के सूत्रधार हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस के अजित पवार गुट और लाडली बहनों के वोट से भाजपा के महायुति के उम्मीदवारों को जीत मिली ।