विनोद अग्रवाल: *74 साल से संघर्ष कर रहे उत्कल घसिया समाज को विकास की मुख्यधारा में लाने हम कटिबद्ध

          लोकशाही एक्सप्रेस 
गोंदिया। शहर के कृषि उत्पन्न बाजार समिति के समीप वर्षो पुराने अस्थायी रूप से जर्जर क्वार्टर में गुजर बसर कर रहे उत्कल घसिया समाज पिछले 74 साल से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है, पर समाज को अबतक उनका अधिकार नही मिला। समाज की मांगें उचित और योग्य है। अगर राज्य में पुनः महायुति की सरकार आती है एवं मुझे पुनः जनप्रतिनिधित्व मिलता है तो, मैं वचन देता हूँ, समाज को मुख्यधरा में लाने का प्रयास करूंगा।
गोंदिया से विधायक एवं महायुति से भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल जगन्नाथ मंदिर के समीप चुनाव जनसभा को संबोधित कर बोल रहे थे। विनोद अग्रवाल ने कहा, 1950 से गोंदिया में निवास कर रहे उत्कल घसिया समाज की स्थायी जमीन पट्टे की मांग उचित और योग्य है। अगर राज्य में आपके आशिर्वाद से पुनः महायुति सरकार स्थापित होती है तो हम सरकार के समक्ष इस समस्या को रख एवं चर्चा कर विशेष बाब के तहत समाज के लोगो को रहने की स्थाई जगह का मालिकाना हक प्रदान करने बाध्य करेंगे। 
उन्होंने ये भी कहा कि, समाज के बच्चे आज उच्च शिक्षा से वंचित है। इसका मुख्य कारण जाती वैधता प्रमाण पत्र किं शर्त है। इसका समाधान कैसे हो सकता है इस हेतु भी सरकार आयी तो इसका तोड़ निकालने का प्रयास कटिबद्धता से करेंगे। समाज के लिए समाज भवन की मांग देखते हुए इसे भी आपके आशिर्वाद से पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।
इस जनसभा के दौरान पूर्व सांसद सुनील मेंढे, शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, सुनील केलनका, प्रेम जायसवाल, माधुरीताई नासरे, उत्कल घसिया समाज के अध्यक्ष अखिल नायक, जगन्नाथ मंदिर समिति अध्यक्ष राजा नायक, रुचिता ठाकुर, पूजा तिवारी, ऋषभ मिश्रा, राजेश खांडेकर, दयाल कुमार, राकेश कुमार, मुकेश नायक, रॉकी नायक, नेहाताई नायक, अमन कुमार, काल्या कुमार, सारिका विश्वकर्मा, रिमाजी कुमार, रति चौहान सहित असंख्य समाज बंधुओं की, महिलाओं की एवं महायुति पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।