अर्जुनी मोरगांव. -अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार इंजी. राजकुमार बडोले ने 16,415 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महाविकास अघाड़ी कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप बंसोड़ को हराया। अर्जुनी विधानसभा की मतगणना आज कृषि उत्पन्न बाजार समिति अर्जुनी मोरगांव के मैदान में 14 टेबलों पर कुल 23 राउंड में शुरू हुई। इसमें महायुति के उम्मीदवार राजकुमार बंडोले ने पहले राउंड से ही जीत की बढ़त बना ली. मतगणना में राजकुमार बडोले को 82506 वोट, महा विकास अघाड़ी के दिलीप बंसोड़ को 66 हजार 91 वोट, प्रहार जन शक्ति संगठन के सुगत चंद्रिकापुरे को 15428 वोट, कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार अजय लांजेवार को 4744 वोट और वंचित बहुजन अघाड़ी के दिनेश पंचभाई को 5453 वोट मिले. इस सीट पर कुल एक लाख 83 हजार 242 वोट गिने गए. बाकी उम्मीदवार अपनी जमानत राशि भी नहीं बचा सके. निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद नवनिर्वाचित विधायक इंजीनियर राजकुमार बडोले ने सबसे पहले तहसील कार्यालय के पास स्थित शहीद गोवारी स्तंभ पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. और वहीं से शुरू हुई भव्य विजय रैली. हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शहर के मुख्य मार्ग से विजय जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर राजकुमार बडोले ने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, अजीत पवार समूह और सभी मतदाता भाइयों और बहनों का धन्यवाद व्यक्त किया ।