गोंदिया हादसा: शिवशाही का भयानक हादसा; बस पलटने से 12 यात्रियों की मौत

    लोकशाही एक्सप्रेस 
गोंदिया हादसा:- भंडारा से गोंदिया आ रही शिवशाही बस सड़क अर्जुनी तालुका के खजरी-दव्वा गांव के पास एक नाले के पास पलट गई। यह घटना आज (29 तारीख) दोपहर 1 बजे के आसपास की है.
हादसे में करीब 10 से 12 यात्रियों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल गोंदिया मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर घायलों पर उपचार कराने के लिए हर तरह से प्रयास मे जूट गए है।
शुरुआती जानकारी है कि इस हादसे में करीब 10 से 12 यात्रियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 12 से 15 यात्री घायल हुए हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया और टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस हादसे की भयावहता को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. यह घटना आज 29 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे सड़क अर्जुनी तालुका में खजरी से दव्वा गांव के पास गोंदिया कुमार राज्य राजमार्ग पर हुई. मौके पर सिटीजन पुलिस पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.